हमारे देश में बकरे-बकरियों की कुल 41 नस्लें रजिस्टर्ड हैं
Credit: pinterest
इसमें से बकरे की एक खास नस्ल है जो वजन में 150 किलो तक का हो जाता है
Credit: pinterest
बकरे की ये नस्ल राजस्थान की है मगर इन्हें वजनदार महाराष्ट्र के पुणे में बनाया जाता है
Credit: pinterest
इस नस्ल का नाम गुजरी है जो मूलत: राजस्थान के अलवर में पाई जाती है
Credit: pinterest
गुजरी नस्ल के बकरों का औसत वजन 69 किलो और बकरियों का 58 किलो होता है
Credit: pinterest
मगर पुणे में इस नस्ल के बकरे की स्पेशल तरीके से खिलाई-पिलाई की जाती है
Credit: pinterest
गोट एक्सपर्ट बताते हैं कि गुजरी बकरा सही खुराक में 150 किलो का वजन पार कर सकता है
Credit: pinterest
वहीं बकरी की बात करें तो गुजरी नस्ल की बकरी रोजाना औसत 1.60 किलो तक दूध दे सकती है
Credit: pinterest
गुजरी नस्ल के बकरे-बकरी भूरे रंग के होते हैं और पेट, मुंह और पैर पर सफेद धब्बे होते हैं
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है