गाभि‍न भैंस के रहने-खाने का ऐसे करें इंतजाम, बाल्टी भरकर मिलेगा दूध

10 September 2024

Pic Credit: pinterest

गर्भावस्था के दौरान इंसानों को ही नहीं बल्कि पशुओं को भी खास देखभाल की जरूरत होती है

Credit: pinterest

गर्भावस्था के दौरान थोड़ी सी भी लापरवाही पशुपालकों को बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है

Credit: pinterest

गर्भावस्था के दौरान गाय या भैंस का आहार अच्छा रहेगा तो उसका बच्चा भी स्वस्थ रहेगा

Credit: pinterest

गाभि‍न भैंस के लिए आहार के अलावा बेहतर आवास व्यवस्था भी बहुत जरूरी

Credit: pinterest

गाभि‍न भैंसों के आवास में अगर बदलाव किया जाए तो गर्भपात की समस्या कम होती है

Credit: pinterest

8वें महीने से गाभिन भैंस के लिए अलग से शेड तैयार करें, शेड उबड़-खाबड़ और फिसलन वाली नहीं होनी चाहिए

Credit: pinterest

शेड ऐसा हो जहां भैंस को सर्दी, गर्मी और बरसात से बचाया जा सके, हवा के लिए खि‍ड़की जरूर होनी चाहिए

Credit: pinterest

गाभिन भैंसों को खुराक में जरूरी पोषक तत्व जरूर दें, नहीं तो बच्चा अंधा भी हो सकता है

Credit: pinterest

खुराक कम रह जाने पर बच्चा कमजोर पैदा होता है, इसलिए इसका खास खयाल रखने की जरूरत है

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है