बकरियों के पेट में नहीं पड़ेंगे कीड़े, बस खिलाते रहें ये चीजें

15 July 2024

Pic Credit: pinterest

बकरियों के पेट में कीड़े पड़ना बहुत आम समस्या है

Credit: pinterest

पेट में कीड़े होने से बकरियों का दूध एकदम से घट जाता है

Credit: pinterest

साथ ही बकरी की ना तो ग्रोथ होती है और ना ही उसे कोई पोषण लगता है

Credit: pinterest

अगर कीड़े ज्यादा बढ़ जाएं तो बकरी गर्भधारण भी नहीं कर पाती है

Credit: pinterest

वहीं मेमनों के पेट में कीड़े पड़ने से तो उनकी मौत तक हो जाती है

Credit: pinterest

केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मथुरा की वैज्ञानिक ने इसको लेकर कुछ सलाह दी है

Credit: pinterest

वैज्ञानिक के अनुसार, बकरी को पेट के कीड़ों से बचाने के लिए अमरुद, नीम और मोरिंगा की पत्तियां खिलाएं

Credit: pinterest

इन पत्तियों में टेनिन कांटेंट और प्रोटीन अच्छी मात्रा में होता है

Credit: pinterest

बारिश के मौसम में भी बकरी-बकरे के लिए अमरुद, नीम और मोरिंगा की पत्तियां अच्छा आहार हैं

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...