मॉनसून में बकरियों को खास खयाल की जरूरत, इन 3 पत्तों से बनी रहेगी सेहत

25 June 2024

Pic Credit: pinterest

बरसात का मौसम न केवल भेड़-बकरियों के लिए बल्कि सभी दुधारू पशुओं के लिए भी बीमारियां लेकर आता है

Credit: pinterest

बरसात का मौसम न केवल भेड़-बकरियों के लिए बल्कि सभी दुधारू पशुओं के लिए भी बीमारियां लेकर आता है

Credit: pinterest

पेट से संबंधित बीमारी जो खास तौर पर बकरियों में पाई जाती है, इस बीमारी के कारण बकरी के पेट में कीड़े पड़ जाते हैं

Credit: pinterest

इस बीमारी का बड़ा कारण दूषि‍त पानी है, इस बीमारी में बकरी की ग्रोथ रुक जाती है

Credit: pinterest

बकरियों को इस बीमारी से बचाने के लिए उन्हें अमरूद, नीम और मोरिंगा के पत्ते खिलाएं

Credit: pinterest

अगर वक्त पर हम तीनों पेड़-पौधे की पत्तियां बकरियों को खिलाते हैं तो उनके पेट में कीड़े नहीं होंगे

Credit: pinterest

सिरोही नस्ल की बकरियां दो साल से भी कम समय लगभग 20 माह में ही बच्चे दे देती हैं

Credit: pinterest

पेट में कीड़े होना बकरे और बकरियों में बहुत ही परेशान करने वाली बीमारी है

Credit: pinterest

ऐसे में इन तीनों पेड़ों की पत्तियां खिलाने से बकरियों में बीमारी का खतरा कम हो जाता है

Credit: pinterest

अगर आस-पास ये पत्ते उपलब्ध न हों तो CIRG बाजार में ऐसे पत्तों से बनी दवा बेच रहा है, वो भी खिला सकते हैं

Credit: pinterest

Input: CIRG