बकरी का बढ़ जाएगा दूध, बस ऐसे खिलाना होगा हरा चारा 

18 May 2025

By: KisanTak.in

वैसे तो बकरी का ज्यादा रखरखाव नहीं होता है मगर खानपान में बदलाव करने से दूध बढ़ सकता है

Credit: pinterest

गोट एक्सपर्ट मानते हैं कि गाय-भैंस के मुकाबले बकरी हरा चारा थोड़ा अलग तरीके से खाती है 

Credit: pinterest

अलग खानपान

सामान्य तौर पर बकरी हरा चारा मुंह ऊपर की ओर करके बड़े चाव से खाती है

Credit: pinterest

ध्यान देने वाली बात

ऐसा करना बकरी को तो अच्छा लगता है और चाव से खाने पर शरीर को और ज्यादा फायदा पहुंचता है 

Credit: pinterest

इसका फायदा

बकरे और बकरियों को हरा चारा खिलाने के लिए उन्हें खुले मैदान, जंगल या खेत में ले जाएं 

Credit: pinterest

ये काम करें

अगर यह मुमकिन न हो तो हरे चारे का गट्ठर बनाकर बकरी के सामने थोड़ा ऊंचाई पर टांग दें 

Credit: pinterest

ये है ट्रिक

चारे को जमीन पर न डालें.  नीचे गर्दन करके हरा चारा खाने में बकरी को अच्छा नहीं लगता 

Credit: pinterest

क्या ना करें

ये ध्यान दें कि बकरी की डाइट में सूखा चारा, दाना मिक्स्चर और मिनरल्स भी होने चाहिए

Credit: pinterest

क्या खिलाएं

हरे चारे के साथ ही बकरियों को दिन में कई बार ताजा और ठंडा पानी भी पिलाते रहें

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

गर्मी से बचाएं