गर्मी में भी होता है बकरी के बच्चों को निमोनिया, ऐसे करें बचाव

23 April 2024

Pic Credit: pinterest

आमतौर पर माना जाता है कि निमोनिया जैसी बीमारियां ठंड के मौसम में होती है

Credit: pinterest

इंसान हो या जानवर निमोनिया का कारण ठंड को ही माना जाता है, लेकिन अब ऐसा नहीं है

Credit: pinterest

सीआईआरजी, मथुरा के साइंटिस्ट की मानें तो गर्मी जैसे मौसम में भी बकरी के बच्चों को निमोनिया हो जाता है

Credit: pinterest

गर्मियों में तापमान अचानक तेजी के साथ बढ़ने लगता है, बकरी के बच्चे उस मौसम में खुद को नहीं ढाल पाते हैं

Credit: pinterest

यही कारण है की गर्मी के मौसम में भी बकरी के बच्चे निमोनिया की चपेट में आ जाते हैं

Credit: pinterest

निमोनिया शुरू होते ही उन्हें बुखार आने लगता है, नाक बहती है और सांस लेने में परेशानी होती है

Credit: pinterest

गर्मी शुरू होते ही सबसे पहले तो बकरी पालक को बकरियों के आवास में बदलाव करना चाहिए

Credit: pinterest

बकरियों के शेड को इस तरह से ढक दें कि उसमे गर्म हवाएं आसानी से न आएं

Credit: pinterest

एक बजे से चार बजे तक बकरियों और उनके बच्चों को चराने न ले जाएं

Credit: pinterest

सुबह और शाम में ही बकरियों को चराने ले जाएं और पानी खूब पिलाएं, ध्यान रहे कि मौसम के चलते पानी गर्म न हो

Credit: pinterest

Input: CIRG