ऐसे बर्तनों में खिलाएं बकरियों को खाना, नुकसान से मिलेगा छुटकारा

18 May 2024

Pic Credit: Pinterest

बकरी पालन में दाना और चारा बहुत महत्वपूर्ण है, सबसे ज्यादा लागत इसी में आती है

Credit: Pinterest

साथ ही सबसे ज्यादा नुकसान दाने, भूसे और चारे को रखने और उन्हें खिलाते समय होता है

Credit: Pinterest

ज्यादातर बकरियों को भोजन ऐसे बर्तनों में दिया जाता है जिसमें बकरियां या तो पैर डाल देती हैं या पेशाब कर देती है

Credit: Pinterest

इस समस्या को दूर करने के लिए केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान ने कुछ खास उपकरण बनाए हैं 

Credit: Pinterest

इन बर्तनों में दाना, भूसा और हरा चारा सभी कुछ एक साथ और अलग अलग खिलाया जा सकता है

Credit: Pinterest

इन बर्तनों में दाने चारे का नुकसान भी कम होता है और उसमें पेशाब या मेंगनी नहीं रहती है

Credit: Pinterest

वयस्क बकरी और बच्चों के लिए अलग-अलग तरह के बर्तन बनाए गए हैं, ताकि वो आसानी से खा सकें

Credit: Pinterest

इन बर्तनों में अगर आप बकरी को खाना देते हैं तो इससे न सिर्फ चारा और दाने की बचत होती है बल्कि पशु भी स्वस्थ रहते हैं

Credit: Pinterest

बकरियों के लिए खाने का सामान हमेशा ऊंचे स्थान पर रखें ताकि बकरी उसमें पेशाब या मेंगनी न कर सके

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है