बकरों को बनाना है 'कमाऊ बकरा' तो जरूर खिलाएं ये चारा

26 August 2024

Pic Credit: pinterest

देश में बकरी पालन दूध से ज्यादा मीट के लिए किया जाता है

Credit: pinterest

मुनाफे को देखते हुए देश में बकरा पालन तेजी से बढ़ रहा है

Credit: pinterest

बकरे को अगर आप हरा चारा खि‍ला रहे हैं तो ये आपके मुनाफे को और बढ़ा सकता है

Credit: pinterest

सामान्य चारा खिलाने से मीट में पेस्टीसाइड के तत्व पाए जाते हैं

Credit: pinterest

लेकिन हरा चारा खिलाने से बकरों में ये समस्या नहीं पाई जाती है

Credit: pinterest

यही वजह है कि मीट एक्सपोर्टर ऐसे बकरों के ऊंचे दाम दे रहे हैं 

Credit: pinterest

मीट एक्सपोर्ट के दौरान बकरे के मीट की केमिकल जांच होती है 

Credit: pinterest

हरा चारा खाने वाले बकरे का मांस काफी लोकप्रिय है और इससे अधिक आय होती है

Credit: pinterest

बकरों को सामान्य चारा ना खि‍लाकर खास ऑर्गेनिक चारा भी खि‍ला सकते हैं, यह भी कमाई बढ़ा सकता है

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है