इस बकरी ने सच में बना दिया करोड़पति, ये नस्ल तो जरूर पालें

11 August 2024

Pic Credit: pinterest

बकरी पालन से महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के लक्ष्मण टाकले करोड़ों में कमा रहे हैं

Credit: pinterest

सांगोला जिला में एडगेवाड़ी गांव के रहने वाले लक्ष्मण टाकले ने किसान तक को इस बारे में बताया

Credit: pinterest

लक्ष्मण टाकले ने 100 फीसदी अफ्रीकी ब्रोअर नस्ल की बकरियां पाली हैं

Credit: pinterest

टाकले बताते हैं कि बिना खास खुराक दिए ही ये बकरियां 1 महीने में 8 से 10 किलो वजन बढ़ा लेती हैं

Credit: pinterest

अफ्रीकी ब्रोअर नस्ल की बकरियों को लक्ष्मण अपने खलिहान में स्टॉल फीडिंग पद्धति से पालते हैं

Credit: pinterest

लक्ष्मण टाकले एक अफ्रीकी ब्रोअर बकरी को 2.5 से 3 लाख रुपये में बेच लेते हैं

Credit: pinterest

वहीं इस नस्ल का 1 से 2 लाख रुपये में आसानी से बिक जाता है

Credit: pinterest

अफ्रीकी ब्रोअर की ये शत-प्रतिशत शुद्ध नस्ल होने के कारण लक्ष्मण टाकले को इतने दाम मिलते हैं

Credit: pinterest

इन 100 बकरियों को पालने में 25-30 लाख का खर्च काटकर सालाना 1.25 करोड़ रुपये बच जाते हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है