बकरियों को सही मात्रा में दें नमक और पानी, मिलेंगे ये फायदे

11 March 2025

Pic Credit: pinterest

अब गर्मी बढ़ने लगी है और इन दिनों पशुओं को भी विशेष खयाल की जरूरत होती है

Credit: pinterest

इसलिए आज हम आपको बकरियों को सही मात्रा में नमक और पानी देने देने के फायदे बता रहे हैं

Credit: pinterest

दरअसल, बढ़ती गर्मी में बकरियों को पानी और नमक सही मात्रा में देना जरूरी है

Credit: pinterest

पानी न केवल बकरियों के शरीर का तापमान नियंत्रित करता है बल्कि पाचन तंत्र भी सही रखता है

Credit: pinterest

वहीं जब गर्मी बढ़ने लगेगी तो बकरियों को पर्याप्त मात्रा में नमक भी देना शुरू कर दें

Credit: pinterest

नमक देने से बकरियों के शरीर में पानी की कमी दूर होगी और वे ऊर्जावान भी रहेंगी

Credit: pinterest

इसके साथ ही बकरियों को सही मात्रा में पानी और नमक मिलेगा तो उनका दूध भी अच्छा मिलेगा

Credit: pinterest

वहीं खुराक में बकरियों को हरा चारा और सूखे चारे का संतुलित मिश्रण खिलाते रहें

Credit: pinterest

चारे के अलावा बकरियों को दालें, सोयाबीन और अलग-अलग तरह की पत्तियां खिलाएं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है