सर्दी आने से पहले बकरी को लगवा लें ये टीके, वरना हो जाएंगी बीमार

23 September 2024

Pic Credit: pinterest

देखा जाए तो बकरियों को बहुत ज्यादा देखरेख की जरूरत नहीं पड़ती है

Credit: pinterest

लेकिन बकरियों को भी कुछ बीमारियों के टीके लगवाने जरूरी होते हैं

Credit: pinterest

दरअसल, बकरियों की चेचक और प्लेग बीमारी के टीके सर्दी आने से पहले लगवा लेना चाहिए

Credit: pinterest

बकरियों में प्लेग विषाणु से होता है, इसलिए दूसरी बकरियां भी इसकी चपेट में आ जाती हैं

Credit: pinterest

वहीं सर्दी में बकरियों को चेचक होने का भी खतरा बहुत ज्यादा रहता है

Credit: pinterest

चेचक होने पर बकरियों के शरीर पर चकते दिखने लगते हैं

Credit: pinterest

ये बीमारियां दूसरी बकरियों में भी तेजी से फैलती हैं

Credit: pinterest

लिहाजा सर्दी आने से पहले ही बकरियों को चेचक और प्लेग की टीके लगवा लें

Credit: pinterest

आप अपनी बकरियों को सितंबर के आखि‍र से ही टीके लगवा सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है