डेयरी के काम में अब किसान अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं
Credit: pinterest
लेकिन अच्छा पैसा कमाने के लिए गाय की अच्छी नस्ल भी पालना जरूरी है
Credit: pinterest
आईसीएआर-केंद्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान ने एक गाय की किस्म विकसित की है
Credit: pinterest
गाय की इस नई नस्ल का नाम फ्रीजवाल है और ये गाय खूब दूध देती है
Credit: pinterest
इसमें साहीवाल गाय के 37.5% गुण और होलस्टीन फ्राइज़ियन गाया के 62.5% गुण वंशानुक्रम हैं
Credit: pinterest
अच्छी बात ये है कि फ्रीजवाल गाय भारत के हर कृषि-जलवायु में आराम से ढल जाएगी
Credit: pinterest
फ्रीजवाल गाय एक ब्यांत में 300 दिनों तक दूध देती है और एक ब्यांत में 4000 लीटर तक दूध देती है
Credit: pinterest
इस हिसाब से इसका औसत दूध उत्पादन प्रति दिन 12 से 13 लीटर हो जाता है
Credit: pinterest
वहीं ब्यांत के शुरुआती दिनों में यह गाय सुबह-शाम का मिलाकर कुल 20 से 22 लीटर दूध देती है
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है
frieswal