बस आटा और सरसों के तेल से बन जाएगी दूध बढ़ाने की दवा

18 April 2025

Pic Credit: pinterest

कई बार गाय-भैंस को खूब खिलाने के बाद भी उनका दूध उत्पादन नहीं बढ़ता है

Credit: pinterest

लिहाजा गाय-भैंस का दूध बढ़ाने की एक देसी और आसान सी दवा जान लीजिए

Credit: pinterest

ये देसी दवा बनाने के लिए आपको केवल थोड़ा सा सरसों का तेल और आटा चाहिए होगा

Credit: pinterest

एक बर्तन में सबसे पहले करीब एक पाव (250 ग्राम) सरसों का तेल डालिए

Credit: pinterest

अब इसी बर्तन में करीब एक पाव गेहूं का आटा भी डाल दीजिए

Credit: pinterest

इसके बाद तेल और आटे को अच्छे से गूथ लीजिए और शाम को पशु को खिलाएं

Credit: pinterest

मगर ये खयाल रहे कि ये दवा पशु को शाम के वक्त चारा और पानी देने के बाद ही खिलानी है

Credit: pinterest

जब गाय-भैंस को ये दवा खिला देंगे तो सुबह तक इसे पानी नहीं पीने देना है

Credit: pinterest

इस तरह से ये दवा गाय-भैंस को एक हफ्ते तक लगातार खिलाने से दूध बढ़ने लगेगा

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है