बारिश में मक्खियों से परेशान नहीं होंगे पशु, बस करें ये उपाय

11 August 2024

Pic Credit: Pinterest

बरसात के दिनों में गाय-भैंस को मक्खियों से बचाने के लिए हम कुछ उपाय बता रहे हैं

Credit: Pinterest

रोजाना पशुओं के शेड से गोबर और मूत्र को अच्छे से साफ करते रहें

Credit: Pinterest

ध्यान रहे कि शेड से निकालकर गोबर और मूत्र गौशाला से दूर ही डालें

Credit: Pinterest

अगर शेड के फर्श पर गड्ढे हैं तो उन्हें भर दें, ताकि  इनमें गोबर-मूत्र जमा ना हो पाए

Credit: Pinterest

बरसात के मौसम में रोज शाम को पशु के शेड में धुआं करना जरूरी है

Credit: Pinterest

जानवरों के शेड से चिचड़-मक्खी दूर रखने के लिए नीम की पत्तियों का धुआं भी कर सकते हैं

Credit: Pinterest

अगर मक्खियां जरूरत से ज्यादा हैं तो बाजार से मक्खी भगाने वाला केमिकल भी ला सकते हैं

Credit: Pinterest

अगर जानवर के शरीर पर कोई चोट है तो उसमें दवा लगाकर ढकने की कोशिश करें  

Credit: Pinterest

बारिश के मौसम में पशुओं के शेड में किसी भी हाल में जलभराव ना होने दें

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है