मछली पालन के लिए कैसा होना चाहिए तालाब? इन बातों का रखें ध्यान

06 May 2024

Pic Credit: Pinterest

मछली पालन शुरू करने से पहले तालाब को तैयार करना जरूरी है

Credit: Pinterest

मछलियों का बीज डालने से पहले पूरा तालाब साफ करना चाहिए 

Credit: Pinterest

तालाब को साफ़ करते समय यह देख लें उसमें कीड़े-मकोड़े, मेढ़क और केंकड़े न हों

Credit: Pinterest

तालाब को 10 से 15 दिन तक सूखने देना चाहिए और इसमें चूना डालना चाहिए

Credit: Pinterest

चूने के बाद तालाब में गोबर की खाद डाल दें

Credit: Pinterest

इसके चार दिन बाद मत्स्य बीज का संचय करें

Credit: Pinterest

जुलाई-अगस्त का महीना मछली पालन शुरू करने के लिए सबसे सही होता है

Credit: Pinterest

अगर तालाब की मिट्टी, सीपेज मिट्टी या बलुई हो तो मछली पालन संभव नहीं है

Credit: Pinterest

इसके लिए दोमट मिट्टी वाले तालाब का ही चयन करें

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है