भैंस हीट पर आई या नहीं, आसानी से ऐसे पता करें 

17 July 2025

By: KisanTak.in

अगर भैंस समय से हीट पर ना आए तो ये पशु पालक के लिए आर्थिक बोझ बन जाती है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि ये कैसे पता करें कि भैंस हीट पर आई या नहीं

Credit: pinterest

पहला संकेत ये है कि भैंस हीट पर आएगी तो उसकी योनि से पतला स्राव आने लगता है

Credit: pinterest

ये भी गौर करें कि अगर भैंस की योनि और बाहरी जननांग में सूजन दिख रही है तो ये हीट पर है

Credit: pinterest

कुछ भैंसों के थनों में भी सूजन दिखने लगती है. ये संकेत है कि भैंस हीट पर है

Credit: pinterest

वहीं अगर भैंस बार-बार पेशाब कर रही है तो भी ये उसके हीट पर आने का एक और संकेत है

Credit: pinterest

इसके अलावा भैंस को बेचैनी होती रहेगी और वो अपने घूंटे पर लगातार हिलती-घूमती रहेगी

Credit: pinterest

साथ ही हीट पर आई भैंस खूब रंभाती भी है. ये सबसे बड़ा संकेत होता है

Credit: pinterest

एक संकेत ये भी है कि हीट पर आते ही भैंस कम खाएगी या खाना बंद कर देगा

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest