कई बार पशुपालक समझ नहीं पाते हैं कि बकरी हीट पर आई या नहीं
Credit: pinterest
ऐसे में बकरी को समय से गाभिन नहीं करा पाते और नुकसान होता है
Credit: pinterest
ये पता लगाने के लिए हम आपको एक बिना खर्चे का तरीका बता रहे हैं
Credit: pinterest
जिन बकरियों की हीट पता लगानी हो,उनका झुंड अलग कर दें
Credit: pinterest
अब बकरियों के इस झुंड में एक ब्रीडर बकरे को छोड़ दें
Credit: pinterest
इस झुंड में जो बकरी हीट पर होगी उसे सूंघकर बकरे का व्यवहार बदल जाएगा
Credit: pinterest
ऐसे में हीट पर आई बकरी का पता लगते ही चाहें तो बकरे को हटा लें
Credit: pinterest
अगर चाहें तो इस झुंड में खस्सी बकरा, जो प्रजनन नहीं कर सकता, उसे छोड़ दें
Credit: pinterest
हीट पर आई बकरी को सूंघकर ये बकरा भी अपना व्यवहार बदल देता है
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है