बकरी को ज्यादा हरा चारा खिलाना भी पड़ सकता है भारी, जानें जरूरी उपाय   

04 August 2024

Pic Credit: pinterest

ये तो सभी जानते हैं कि बकरी ही नहीं, लगभग हर जानवर के लिए हरा चारा कितना जरूरी है

Credit: pinterest

हरे चारे में प्रोटीन, मिनरल्स और विटामिन ए होता है, जिसकी खास बकरियों को खासी जरूरत होती है

Credit: pinterest

हरे चारे में मौजूद विटामिन ए ना केवल बकरी बल्कि उसके बच्चे को भी स्वस्थ रखता है

Credit: pinterest

लेकिन यही हरा चारा अगर ज्यादा खिलाया गया तो बकरी को नुकसान भी कर सकता है

Credit: pinterest

बरसात के मौसम में ज्यादा हरा चारा खिलाने से बकरी को डायरिया हो सकता है

Credit: pinterest

दस्त लगने की वजह से बकरी के अंदर पोषण की भारी कमी हो सतकी है

Credit: pinterest

लिहाजा जब भी बरसात में बकरी को हरा चारा दें तो उसमें थोड़ा सूखा चारा भी मिलाएं

Credit: pinterest

हरे चारे के साथ बकरी को दानेदार चारा भी खिला सकते हैं

Credit: pinterest

अगर सूखा और दानेदार चारा ना हो तो हरे चारे को ही थोड़ी सुखाकर खिलाएं

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...