बकरी का दूध बढ़ाना है तो इस तरीके से खिलाएं चारा

08  February 2025

Pic Credit: pinterest

बकरी को सिर्फ चारा खिलाना काफी नहीं होता, बल्कि खिलाने का तरीका भी मायने रखता है

Credit: pinterest

इसी को लेकर गोट एक्सपर्ट द्वारा सुझाई गईं कुछ काम की टिप्स हम आपको दे रहे हैं

Credit: pinterest

गोट एक्सपर्ट बताते हैं कि बकरी थोड़ा अलग तरीके से हरा चारा खाती है

Credit: pinterest

बकरी को हरा चारा खाते वक्त अपना मुंह ऊपर करके खाना पसंद है

Credit: pinterest

बकरी ऐसा इसलिए करती है क्योंकि वह उस चारे को चाव से खा रही होती है

Credit: pinterest

जब भी कोई चीज चाव से खाई जाए तो वह शरीर को ज्यादा फायदा करती है

Credit: pinterest

इसलिए गोट एक्सपर्ट कहते हैं कि बकरियों को हरा चारा खिलाने के लिए खुले मैदान, खेत या जंगल में ले जाएं

Credit: pinterest

अगर बाहर चराने ना ले जा सकें तो हरे चारे का गट्ठर बनाएं और कहीं थोड़ी ऊंचाई पर रख या टांग दें

Credit: pinterest

जब बकरी चारे को गर्दन ऊपर करके खाएगी तो उसे ज्यादा फायदा होगा और दूध बढ़ने लगेगा

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है