बरसात के मौसम खेतों में पानी भरे होने और बाढ़ आने से हरे चारे की किल्लत हो जाती है
Credit: pinterest
इसलिए हम कुछ ऐसी चीजें बता रहे हैं जो हरे चारा ना होने पर पशुओं को खिला सकते हैं
Credit: pinterest
बरसात का मौसम आते ही अच्छी मात्रा में सूखे चारे की भंडारण करके रख लें
Credit: pinterest
बारिश और बाढ़ के दौरान सूखा चारा खिलाने से जानवर बीमारियों से भी बचे रहते हैं
Credit: pinterest
हरा चरा नहीं हो तो चना, गेहूं का चोकर भी आपके पशु मजे से चट कर जाएंगे
Credit: pinterest
अगर ये भी ना हो तो चावल की भूसी भी जानवर खाना पसंद करते हैं
Credit: pinterest
अगर संभव हो तो मक्का, ज्वार या अन्य फसलों से बना साइलेज भी खिला सकते हैं
Credit: pinterest
धान के भूसे, गेहूं के भूसे या गन्ने के कचरे जैसे फसल अवशेष भी चारे की तरह खिलाएं
Credit: pinterest
अजोला एक जलीय फर्न है जिसे पौष्टिक चारे के पूरक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है
Credit: pinterest
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...