गाय-भैंस का दूध बढ़ाने के लिए आप अन्ननास की पत्तियों का चारा खिला सकते हैं
Credit: pinterest
आईसीएआर ने बताया कि अन्ननास के पत्तों को प्रिजर्व करके चारा बनाया जा सकता है
Credit: pinterest
इस चारे को टोटल मिक्स्ड राशन यानी कि TMR कहते हैं जो कि कुल मिश्रित राशन होता है
Credit: pinterest
अन्ननास में पत्तियां बहुत अधिक मात्रा में होती हैं जिन्हें प्रिजर्व करके पशु का चारा बना सकते हैं
Credit: pinterest
TMR के तौर पर इसे प्रिजर्व करने से इसकी शेल्फ लाइफ 7-10 दिन से बढ़कर 1 साल तक हो सकती है
Credit: pinterest
दुधारू पशुओं को अन्ननास की पत्तियों का चारा 5-10 किलो हर दिन खिला सकते हैं
Credit: pinterest
इस टीएमआर में आप घास, सूखा चारा और दाना भी मिलाकर जानवरों को खिला सकते हैं
Credit: pinterest
अन्ननास की पत्तियां का चारा खिलाने से गाय-भैंस का 1 से 1.5 लीटर तक दूध बढ़ सकता है
Credit: pinterest
इतना ही नहीं पशुओं के दूध में 0.3 से 0.5 परसेंट तक फैट की मात्रा भी बढ़ जाएगी
Credit: pinterest
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...