जून तक छोटे-बड़े पशुओं को इस तरह पिलाएं पानी, जानें एक्सपर्ट टिप्स 

12 May 2025

By: KisanTak.in

हीट स्ट्रोक और हीट स्ट्रेस, दुधारू पशुओं के मामले में पशुपालकों की ये दो बड़ी परेशानियां हैं

Credit: pinterest

जरा सी लापरवाही होने पर गर्मी के मौसम में पशु इनकी चपेट में जरूर आते हैं

Credit: pinterest

इसीलिए एनीमल एक्सपर्ट बताते हैं कि गर्मी के मौसम में पशुओं के लिए साफ और ताजा पानी क्यों जरूरी है

Credit: pinterest

पीने के पानी का ख्याल रखा जाए तो पशु कम बीमार होते हैं और कम उत्पादन कम से बचा जा सकता है

Credit: pinterest

इसके लिए आपको इन खास टिप्स का खयाल रखना होगा

Credit: pinterest

जहां तक मुमकिन हो पशुओं को ताजा पानी ही पिलाएं और दिन में तीन बार पशुओं के शरीर पर पानी छिड़कें

Credit: pinterest

पशुओं को सूखी तूड़ी 30 और हरा चारा 70 फीसद तक खिलाएं,  खिलाने से पहले उसे भिगो लें

Credit: pinterest

पशु के सामने हमेशा नमक की ढेली रखें, इसे चाटने से प्यास लगती है

Credit: pinterest

पशुओं को दोपहर के वक्त छायादार जगह पर बांधे, पानी की कमी होने पर पशु को नमक-चीनी का घोल पिलाएं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है