कमाई करनी है तो जरूर पालें बत्तख, इतना होगा मुनाफा

01 October 2024

Pic Credit: Pinterest

पशुपालन में अगर बत्तख पाली जाएं तो अच्छा मुनाफा हो सकता है

Credit: Pinterest

खास बात है कि बत्तख ऐसी जगह भी पाल सकते हैं जहां दूसरे पशु नहीं पल पाते हैं

Credit: Pinterest

बत्तख पालन में बेहद कम देखभाल की जरूरत होती है

Credit: Pinterest

मछली पालन करने वाले तो बिना खर्चे के ही बत्तख पाल सकते हैं

Credit: Pinterest

अच्छी बात ये है कि बत्तखें 2-3 सालों तक बढ़िया मात्रा में अंडे देती हैं

Credit: Pinterest

उत्पादन में देखा जाए तो एक बत्तख सालभर में 250 से 300 अंडे दे देती है

Credit: Pinterest

बत्तखों की उत्पादन क्षमता मुर्गियों के मुकाबले लगभग दोगुनी होती है

Credit: Pinterest

इतना ही नहीं बत्तख का एक अंडा बाजार में 9 से 11 रुपये में बिकता है

Credit: Pinterest

इसके साथ ही बत्तख के मांस की मांग भी बढ़िया रहती है

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है