मुर्गियों के मुकाबले बत्तख पालन ज्यादा किफायत का काम है
Credit: Pinterest
बत्तखों के अंडे और मांस लोग बहुत पसंद करते हैं
Credit: Pinterest
अच्छी नस्ल की बत्तख एक साल में 300 से अधिक अण्डे दे देती है
Credit: Pinterest
बत्तख के एक अंडे का वजन 65 से 70 ग्राम होता है
Credit: Pinterest
बाजार में बत्तख का एक अंडा 8 से 10 रुपये का बिकता है
Credit: Pinterest
बत्तखों के खान-पान पर मुर्गियों के मुकाबले कम खर्च करना पड़ता है
Credit: Pinterest
बत्तखें दूसरे और तीसरे साल में भी काफी अंडे देती हैं
Credit: Pinterest
मुर्गियों की अपेक्षा में बत्तखों की उत्पादक अवधि ज्यादा होती है
Credit: Pinterest
इतना ही नहीं मुर्गियों के मुकाबले बत्तख बीमार भी कम पड़ती हैं
Credit: Pinterest
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है