गर्मियों में कहीं बीमार ना पड़ जाए गाय-भैंस, ये काम जरूर करें

29 April 2025

Pic Credit: pinterest

गर्मी के दिनों में हमारे पशुओं को भी बढ़ता तापमान झेलना मुश्किल पड़ जाता है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको कुछ चीजें बता रहें जिनकी मदद से आपके पशु बीमार होने से बचे रहेंगे

Credit: pinterest

सबसे पहली चीज तो ये है कि अपने पशुओं को दिन में कई बार पानी जरूर पिलाएं

Credit: pinterest

साथ ही जब भी पानी पिलाएं तो पशुओं को ताजा और ठंडा पानी पिलाने की कोशिश करें

Credit: pinterest

सिर्फ पानी पिलाना काफी नहीं होगा, पशुओं के शरीर पर भी दिन में दो-तीन बार पानी डालें

Credit: pinterest

जब तेज गर्मी पड़े तो गाय-भैंस को सूखी तूड़ी 30 प्रतिशत और हरे चारे की मात्रा 70 प्रतिशत कर दें

Credit: pinterest

इसके साथ ही जब गाय-भैंस को ताजी तूड़ी दें तो उसे पहले भिगो दें

Credit: pinterest

वहीं शाम को जो तूड़ी भिगोकर रखी गई थी उसे सुबह खिलाएं

Credit: pinterest

अगर पशु पानी कम पी रहा है तो उसे खड़ा नमक खिलाएं, इससे प्यास लगने लगेगी

Credit: pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है