पशुओं की नांद और शेड का कैसा हो डिजाइन? जानिए

29 March 2025

Pic Credit: pinterest

आपके पशु कितने स्वस्थ और कितना दूध देते हैं, वह इनके शेड और नांद पर निर्भर करता है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको पशुओं की नांद और शेड के डिजाइन से जुड़ी जरूरी बातें बता रहे हैं

Credit: pinterest

सबसे पहली चीज तो ये कि गाय-भैंस के शेड की दीवार तीनों तरफ से 5 फीट ऊंची हो

Credit: pinterest

शेड में पशुओं की नांद दीवार से थोड़ा हटकर बनवानी चाहिए. उत्तर दिशा में बने तो अच्छा

Credit: pinterest

पशुओं की नांद ऐसी बनाएं कि इसमें आसानी से चारा डाला जा सके और फैले भी कम

Credit: pinterest

अगर बड़े और वयस्क पशु की नांद बना रहे हैं तो इसकी जमीन से ऊंचाई 50 सेमी रखें

Credit: pinterest

वहीं बछड़ों के लिए नांद की जमीन से ऊंचाई 20-25 सेमी रखना सही होता है

Credit: pinterest

इसके अलावा भैंस की नांद की गहराई 40 और इसके बछड़ों के लिए 20 सेमी से ज्यादा न हो

Credit: pinterest

शेड का फर्श बिना फिसलन वाला हो और आसानी से साफ भी हो जाए

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है