गाय-भैंस के दस्त में काम आएगा ये देसी इलाज, जान लें विधि

13 June 2024

Pic Credit: pinterest

इतनी भीषण गर्मी में जानवरों को दस्त लग ही जाते हैं

Credit: pinterest

लेकिन गांव में पशु डॉक्टर हर जगह समय से नहीं पहुंच पाते

Credit: pinterest

गाय-भैंस की छोटी-मोटी बीमारी में घरेलू उपचार काम आ जाते हैं

Credit: pinterest

इसलिए आज हम आपको जानवरों के दस्त का एक देसी इलाज बता रहे हैं

Credit: pinterest

सबसे पहले 100 ग्राम चावल उबालें और उसमें 200 ग्राम छाछ डाल दें

Credit: pinterest

इसके बाद 100 ग्राम खड़िया पीसकर चावल और छाछ के घोल में मिला दें

Credit: pinterest

अब इस पूरी खुराक को बड़े पशुओं को सुबह-शाम दें

Credit: pinterest

अगर जानवर छोटा है तो इसकी आधी ही खुराक सुबह-शाम खिलानी है

Credit: pinterest

जानवरों को ये खुराक बनाकर दो से तीन दिन तक खिलाते रहिए, आराम मिल सकता है

Credit: pinterest

नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है