CRPF जवानों का दोस्त बना बकरा, बड़ी फिल्मी है कहानी

05 February 2024

Pic Credit: pinterest

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ का स्पेशल दोस्त बना है

Credit: pinterest

ये दोस्त कोई और नहीं एक बकरा है

Credit: pinterest

इस दोस्त का नाम चामुंडा है, जो कि एक बकरा है

Credit: pinterest

रिपोर्ट्स के अनुसार 10 साल का चामुंडा बटालियन के साथ हमेशा रहता है

Credit: pinterest

जहां जवान जाते हैं ये बकरा उनके पीछे पहुंच जाता है

Credit: pinterest

गुरुवार को एक मुठभेड़ में ये घूमता फिरता दिखाई दिया था

Credit: pinterest

45 दिन का था जब ये बीमार बकरा बटालियन को मिला था

Credit: pinterest

इसका चामुंडा नाम क्यों है इसकी भी रोचक कहानी है

Credit: pinterest

जब जवान टास्क से लौटते हैं, तब हम चामुंडा की जय कहकर पुकारते हैं

Credit: pinterest

एक बार बीमार बकरेको चामुंडा देवी का नाम लेते हुए दवा दी और वो ठीक हो गया

Credit: pinterest

जिसके बाद ही इसका नाम चामुंडा रखा गया था

Credit: pinterest

Input: Hindustan