गर्मी के दिनों में गायों को कुछ घातक बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है
Credit: pinterest
इसलिए हम आपको इन बीमारियों के नाम और लक्षण बता रहे हैं
Credit: pinterest
पहला है गलघोंटू बुखार. इसमें गाय को सांस लेने में दिक्कत और गले में सूजन होती है
Credit: pinterest
गलघोंटू बुखार का इलाज एंटीबायोटिक दवा और इंजेक्शन है. साथ ही वैक्सीनेशन बरसात से पहले करा लें
Credit: pinterest
दूसरा है थनैला रोग. इस बीमारी में गाय को थनों में दिक्कत, दूध में छर्रे आना और थनों में सूजन आ जाती है
Credit: pinterest
इससे बचने के लिए गाय के दूध और थन की समय-समय पर जांच करते रहें
Credit: pinterest
तीसरा है लंगड़ा बुखार. इसमें गाय को 106-107 डिग्री तक बुखार आता है
Credit: pinterest
गाय के पैरों में सूजन और वह लंगड़ाकर चलने लगती है. बरसात से पहले वैक्सीनेशन इसका इलाज है
Credit: pinterest
चौथा रोग है मिल्क फीवर. इसमें गाय के शरीर का तापमान कम हो जाता है और सांस लेने में परेशानी होती है
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है