गाय-भैंस को लग गया लंपी रोग? इस आसान विधि से घर पर करें इलाज  

09 September 2024

Pic Credit: pinterest

लंपी रोग आजकल पशुओं में काफी तेजी से फैल रहा है

Credit: pinterest

यह एक संक्रामक रोग है जो ज्यादातर गाय और भैंस में फैलता है

Credit: pinterest

एक कीड़े के काटने से होने वाली यह बीमारी जानवरों की जान तक ले सकती है

Credit: pinterest

लंपी होने पर बहुत तेज यानी 105 डिग्री तक का बुखार होता है 

Credit: pinterest

ऐसे में पशुपालक एक आसान घरेलू विधि से लंपी बीमारी का इलाज कर सकते हैं

Credit: pinterest

इसके लिए 10 मिली नीमगोली तेल और दो ग्राम सोप पाउडर को एक लीटर पानी में मिला लें

Credit: pinterest

इसके बाद जानवर को इस नीमगोली तेल और सोप पाउडर वाले पानी से नहलाएं

Credit: pinterest

इसके अलावा संक्रमित पशुओं के शेड को साफ-सुथरा जरूर रखें

Credit: pinterest

ये भी ध्यान रहे कि लंपी रोग से संक्रमित पशु को दूसरे जानवरों से अलग बांधें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है