तेज गर्मी में गाय-भैंस की सेहत पर काफी असर होता है और इससे दूध उत्पादन भी प्रभावित होता है
Credit: pinterest
एनिमल एक्सपर्ट्स का मानना है कि दूध उत्पादन अच्छा रखने के लिए छोटी-छोटी चीजें बड़ा अहम रोल रखती हैं
Credit: pinterest
इसके लिए सबसे पहले जरूरी है कि ऐसी गर्मी में रोजाना पशुओं को नहलाना बहुत जरूरी है
Credit: pinterest
साथ ही रोज नहलाने से फार्म के सभी पशु संक्रमण से भी दूर रहेंगे और बीमार नहीं पड़ेंगे
Credit: pinterest
इसके साथ ही समय-समय पर गाय-भैंस के खुर कटवाते रहना जरूरी है
Credit: pinterest
खुर कटवाने से गाय-भैंस संक्रमण बची रहेंगी और खुरपका बीमारी भी दूर रहेगी
Credit: pinterest
बाड़े में पशु जहां बैठता और खड़ा होता है वहां उसका बिस्तर साफ होना बहुत जरूरी है
Credit: pinterest
अगर पशु के नीचे रबर मैट बिछाई है तो उसे भी धोते रहना चाहिए
Credit: pinterest
साथ ही दिन में कम से कम 3 बार पिलाएं और हर बार ताजा पानी ही दें
Credit: pinterest
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है