भीषण गर्मी में इंसान ही नहीं जानवरों की भी हालत खराब हो रही है
Credit: Pinterest
गर्मी की वजह से गाय-भैंस का दूध भी घटने लगता है
Credit: Pinterest
घटते दूध को बढ़ाने के लिए गाय-भैंस को आहार में क्या दें, ये भी जान लीजिए
Credit: Pinterest
गाय-भैंसों के आहार में 200 से 300 ग्राम सरसों का तेल मिलाएं, इससे दूध बढ़ेगा
Credit: Pinterest
चाहें तो तेल को 250 ग्राम गेहूं के आटे में मिला कर भी शाम को पशुओं को खिला सकते हैं
Credit: Pinterest
ध्यान रहे कि तेल और आटा खिलाने के बाद गाय-भैंस को पानी ना पिलाएं
Credit: Pinterest
इससे 7 से 8 दिनों में ही दूध में फर्क दिखने लगेगा
Credit: Pinterest
इसके अलावा लोबिया घास खिला कर भी गाय-भैंस का दूध बढ़ाया जा सकता है
Credit: Pinterest
अगर संभव हो तो अपने पशुओं को चरने के लिए खुला छोड़ें
Credit: Pinterest
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है