बारिश का मौसम आते ही जानवरों को कई सारे संक्रामक रोग भी लगने का खतरा होता है
Credit: Pinterest
बीमार पड़ने की वजह से गाय-भैंस का दूध भी घटने लगता है
Credit: Pinterest
इसलिए बरसात में पशुपालकों को किन चीजों का ध्यान रखना है, ये भी जान लीजिए
Credit: Pinterest
बारिश का मौसम आ गया है इसलिए पशु के परिसर को सूखा और साफ रखें
Credit: Pinterest
जुलाई के महीने में ज्यादातर पशुपालक भैंसों से बच्चा लेते हैं
Credit: Pinterest
ऐसे में गाभिन गाय-भैंस को अलग और साफ हवादार सूखे स्थान पर रखें
Credit: Pinterest
अच्छे दूध उत्पादन के लिए पशुओं को जरूरी मात्रा में मिनरल मिक्चर भी देते रहें
Credit: Pinterest
इस मौसम में हरे चारे, खासतौर से ज्वार के खेत में जानवरों को चरने ना दें
Credit: Pinterest
इसके साथ ही मानसून में होने वाली बीमारियों से बचाने के लिए पशुओं का टीकाकरण भी करा लें
Credit: Pinterest
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है