अब ठंड के मारे गाय-भैंस का दूध नहीं होगा कम, आज से ही अपनाएं ये उपाय

08 January 2025

Pic Credit: pinterest

ज्यादा सर्दी की वजह से गाय-भैंस की सेहत और दूध उत्पादन पर भी असर पड़ता है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको सर्दी में पशुओं का दूध बढ़ाए रखने की कुछ टिप्स दे रहे हैं

Credit: pinterest

ठंड का मौसम आते ही गाय-भैंस को सबसे पहले तो जूट के बोरे पहना देना चाहिए

Credit: pinterest

साथ ही सर्दी से बचाए रखने के लिए पशुओं को महीने में दो बार सरसों का तेल भी पिलाएं

Credit: pinterest

तेल पिलाने से पशुओं का शरीर अंदर से गर्म रहता है, साथ ही दूध और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है

Credit: pinterest

इसके साथ हर रोज 250 ग्राम गुड़ और सरसों की खल भी गाय-भैंस को खिलाते रहें

Credit: pinterest

वहीं सर्दी में जानवरों को सेंधा नमक खिलाएं जिससे वे खूब पानी पीएंगे और दूध नहीं घटेगा

Credit: pinterest

ठंड में गाय-भैंस की खुराक में दो हिस्सा सूखा चारा और एक हिस्सा हरे चारा का रखें

Credit: pinterest

इसके अलावा सर्दियों के दिनों में जानवरों को पानी हमेशा ताजा या हल्का गर्म करके पिलाना चाहिए

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है