अगर गाय में दिख रहे ये लक्षण तो सावधान, हो सकती हैं ये बीमारियां

11 February 2025

Pic Credit: pinterest

गाय एक ऐसी पशु है जो ना तो ज्यादा देखरेख मांगती और ना ही ज्यादा बीमार होती है

Credit: pinterest

मगर कुछ बीमारियां हैं जो गाय को हो जाएं तो जानलेवा साबित हो सकती हैं

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको ये बीमारियां और इनके प्रमुख लक्षण बता रहे हैं

Credit: pinterest

गलघोंटू बुखार: गाय को सांस लेने में दिक्कत, गले में सूजन होती है

Credit: pinterest

थनैला: इस बीमारी में गाय को थनों में सूजन और दिक्कत होती है. दूध में छर्रे भी आने लगते हैं

Credit: pinterest

लंगड़ा बुखार: गाय को 106-107 डिग्री तक बुखार आता है और पैरों में सूजन या गाय लंगड़ाकर चलेगी

Credit: pinterest

मिल्क फीवर: इसमें गाय के शरीर का तापमान कम हो जाएगा और सांस लेने में परेशानी होगी

Credit: pinterest

खुरपका मुहंपका: मुंह और खुर में दाने होते हैं. दाने छाला बनकर फट जाते हैं और घाव गहरे हो जाते हैं

Credit: pinterest

प्लीहा: इस बीमारी में गाय को पेशाब और गोबर में खून आता है साथ में तेज बुखार भी आएगा

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है