गाय-भैंस को होने वाली आम बीमारियां; जानें लक्षण, इलाज और रोकथाम

24 May 2025

By: KisanTak.in

लक्षण: मुंह में छाले, लार बहना, खुरों में सूजन इलाज: तुरंत आइसोलेट करें, दर्द निवारक दवाएं दें, साफ-सफाई रखें रोकथाम: हर साल FMD वैक्सीन लगवाना जरूरी

Credit: pinterest

खुरपका–मुंहपका

लक्षण: गले में सूजन, तेज बुखार, सांस लेने में तकलीफ इलाज: समय पर एंटीबायोटिक इंजेक्शन देना रोकथाम: वार्षिक टीकाकरण

Credit: pinterest

गलघोंटू 

लक्षण: बछड़े को जन्म देने के बाद सुस्ती, बैठना, उठ न पाना इलाज: कैल्शियम का इंजेक्शन तुरंत देना रोकथाम: गर्भावस्था के अंतिम दिनों में खुराक नियंत्रित रखना

Credit: pinterest

मिल्क फीवर

लक्षण: थन में सूजन, दर्द, दूध में गांठ या मवाद इलाज: थन साफ रखें, दवा या एंटीबायोटिक का इस्तेमाल करें रोकथाम: दुहने से पहले–बाद में थन की सफाई

Credit: pinterest

थनैला

लक्षण: पेट का फूलना, ढेकार न आना, बेचैनी इलाज: तुरन्त वेट डॉक्टर को दिखाएं; कुछ केस में पेट से गैस निकालनी पड़ती है रोकथाम: हरा चारा सीमित मात्रा में दें, सूखा चारा साथ में दें

पेट फूलना

लक्षण: खुले घावों में कीड़े पड़ना इलाज: कीड़े निकालकर मेडिकेटेड पाउडर डालें रोकथाम: घाव की रोज सफाई और स्प्रे करें

Credit: pinterest

कीड़े लगना

लक्षण: पिछली टांग में सूजन, बुखार, अचानक मौत इलाज: तुरंत डॉक्टर की सलाह लें, एंटीबायोटिक्स दें रोकथाम: समय पर BQ वैक्सीन लगवाएं

Credit: pinterest

गलाघोंटी

लक्षण: नाक बहना, खांसना, बुखार इलाज: गर्म वातावरण दें, जरूरत पर एंटीबायोटिक दें रोकथाम: ठंडी हवा से बचाएं, शेड साफ-सुखा रखें

Credit: pinterest

जुकाम–खांसी

लक्षण: पतला दस्त, पानी की कमी, कमजोरी इलाज: ओआरएस, ग्लूकोज़, प्रोबायोटिक्स देना रोकथाम: गंदा पानी और खराब चारा न दें

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

आंत्रशोथ