मुर्गियों को भी होता है जुकाम और दस्त, जानें बचाव के तरीके

16 February 2024

Pic Credit: pinterest

सर्दी-जुकाम और दस्त बहुत ही कॉमन बीमारी है

Credit: pinterest

आपने अक्सर देखा होगा की सर्दी के दिनों में लोगों को जुकाम और दस्त हो जाते हैं

Credit: pinterest

बहुत ही कम लोग जानते हैं कि मुर्गियों को भी जुकाम और दस्त हो सकते हैं

Credit: pinterest

तेज ठंड या बारिश में भींगने के कारण मुर्गियों को बीमारियां हो सकती हैं

Credit: pinterest

चोच से पतला स्राव,  मुर्गियों का सुस्त रहना, कलगी में नीलापन, खाना छोड़ना प्रमुख लक्षण हैं

Credit: pinterest 

आइए अब इन बीमारियों से मुर्गियों को बचाने के उपाय भी जान लेते हैं

Credit: pinterest

मुर्गियों के रखने वाले स्थान में 100 वॉट वाला बल्ब जलाएं, ये गर्मी बनाए रखता है

Credit: pinterest

मुर्गियों को पानी में मिलाकर टेट्रासाइक्लीन दवा पिलाएं, फायदा होगा

Credit: pinterest 

फयूरासोल पाउडर दवा बीमार पशुओं को सिरिंज से 2-2 बूंद बनाएं

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...