पशुपालक जब भी गाय-भैंस को गर्भधारण करवाते हैं तो कई बार जानवर गर्भधारण नहीं कर पाते हैं
Credit: Pinterest
जब तक पशुपालक को ये समझ आता है कि गाय या भैंस गाभिन नहीं है, तब तक बहुत देत हो चुकी होती है
Credit: Pinterest
इसलिए हम आपको एक किट के बारे में बताएंगे कि जिससे आप गाय-भैंस की गर्भावस्था का पता लगा सकते हैं
Credit: Pinterest
ये किट केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान, हिसार और भारत सरकार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने बनाई है
Credit: Pinterest
गाय-भैंस की गर्भावस्था जांचने वाली इस किट का नाम है प्रेगा डी किट
Credit: Pinterest
इस किट को पशु डॉक्टर या बाजार से 10 रुपये में खरीद सकते हैं
Credit: Pinterest
गर्भावस्था जांचने के लिए इस किट पर गाय या भैंस का मूत्र डालें
Credit: Pinterest
अगर इसका रंग गहरा लाल या बैंगनी हो जाए तो जानवर गाभिन है
Credit: Pinterest
अगर इस किट पर मूत्र डालने पर पीला या हल्का रंग दिखे, तो भैंस अभी गाभिन नहीं हुई
Credit: Pinterest
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है