⁠डेयरी फार्म से नहीं हो रहा अच्छा मुनाफा तो करें ये जरूरी बदलाव

08 May 2025

Pic Credit: pinterest

देश में नए-नए लोग भी पशुपालन के कारोबार से जुड़ने लगे हैं

Credit: pinterest

पशुपालन करने वाले अधिकांश लोग डेयरी खोल कर अच्छा मुनाफा कमाते हैं

Credit: pinterest

कुछ डेयरी फार्मर्स बताते हैं कि उन्हें डेयरी शुरु करके भी अच्छा लाभ नहीं मिला है

Credit: pinterest

अगर डेयरी फार्म से अच्छा मुनाफा चाहते हैं तो जरूरी बदलाव करें

Credit: pinterest

अगर उन्नत नस्ल के पशु नहीं हैं तो तत्काल उन्हें बदल कर अच्छी नस्ल के पशु पालें

Credit: pinterest

डेयरी की जगह भी बहुत मायने रखती है, अंधेरा और कम हवा वाली जगह है तो भी बदलाव करें

Credit: pinterest

डेयरी फार्म में बीमार और संक्रमित पशुओं को स्वस्थ पशुओं के साथ ना बांधें

Credit: pinterest

बीमार पशुओं के लिए अलग बाड़ा बदलना भी बहुत जरूरी है

Credit: pinterest

दूध गलत समय में दुह रहे हैं तो टाइट बदलें, सबेरे का दूध सूरज निकलने से पहले दुह लें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है