वैसे तो गाय को अधिक देखरेख की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन गर्भवती हो तो खयाल रखना जरूरी है
Credit: pinterest
गर्भवती गाय का सही से खयाल रखा जाए तो बछड़ा एक दम चुस्त दुरुस्त पैदा होता है
Credit: pinterest
इसलिए हम आपको गर्भवती गाय का खयाल रखने की कुछ काम की टिप्स दे रहे हैं
Credit: pinterest
पहली चीज तो ये कि गौशाला में साफ-सफाई रखें और बाकी पशुओं से थोड़ी दूरी पर गाय को बांधें
Credit: pinterest
गर्मियों में गाय के शेड में अच्छे वेंटिलेशन और पंखे-कूलर का इंतजाम करना चाहिए
Credit: pinterest
अगर सर्दी है तो गाय को जूट का बोरा जरूर पहनाएं और धूप में बांधें
Credit: pinterest
गाय के गर्भकाल के आखिरी 3 महीने बहुत अहम होते हैं और इस दौरान ज्यादा केयर करनी चाहिए
Credit: pinterest
आखिरी 3 महीनों में गाभिन गाय को रोजाना एक से डेढ़ किलो दाना मिक्स्चर खिलाना चाहिए
Credit: pinterest
ब्यांत से कुछ दिन पहले सामान्य खुराक के साथ प्रतिदिन 100 मिली कैल्शियम का घोल पिलाएं
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है