19 May 2025
By: KisanTak.in
गर्मी में भैंस की डाइट ऐसी होनी चाहिए जो उसे ठंडक दे, सुपाच्य हो और दूध उत्पादन को बनाए रखे
Credit: pinterest
नेपियर, बरसीम, गिन्नी घास जैसी चीजें ज्यादा खिलांए,ये शरीर को ठंडक देते हैं
Credit: pinterest
भैंस को दिन में कई बार ठंडा पानी पिलाएं ताकि डिहाइड्रेशन से बची रहे
Credit: pinterest
भैंस को डिहाइड्रेशन से बचाए रखने के लिए खुराक में मिनरल मिक्स और नमक शामिल करें
Credit: pinterest
सूखा भूसा या सूखा चारा (जैसे गेहूं का भूसा) कम मात्रा में दें क्योंकि इससे शरीर में गर्मी बढ़ती है
Credit: pinterest
गर्मी में भैंस को दाना कम दें और उसकी जगह कूल एनर्जी फीड (जैसे चोकर, गुड़ या मक्का) दें
Credit: pinterest
तेज गर्मी में भैंस को छाछ या गुड़ और पानी का घोल पिलाएं. यह शरीर को ठंडक देता है
Credit: pinterest
भैंस को दिन के सबसे गर्म समय में खाने से बचाएं, ताकि भैंस आराम से खा सके और दूध उत्पादन प्रभावित न हो
Credit: pinterest
गर्मियों में ठंडी छाया और हवादार शेड में बांधें. साफ-सफाई भी उतनी ही जरूरी है जितनी संतुलित डाइट
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest