गाय और भैंस को साथ बांधने से कोई नुकसान तो नहीं? जानिए

13 uly 2025

By: KisanTak.in

अधिकतर छोटे पशुपालक अपनी गाय और भैंस को एक साथ ही बांधते हैं

Credit: pinterest

मगर गाय-भैंस को एक साथ बांधने से नुकसान नहीं बल्कि कई फायदे होते हैं

Credit: pinterest

गाय-भैंस के लिए अलग-अलग शेड नहीं बनना पड़ता. छोटे पशुपालकों की जगह और पैसा बचता है

Credit: pinterest

गाय-भैंस साथ बांधी होती हैं तो चारा-पानी देना और सफाई का काम जल्दी और कम मेहनत में हो जाता है

Credit: pinterest

इसके साथ ही गाय-भैंस को साथ बांधने पर मल–मूत्र प्रबंधन भी आसान हो जाता है

Credit: pinterest

गाय और भैंस साथ बांधने पर इनकी आपस में दोस्ती होती है और पशु तनाव में नहीं रहते

Credit: pinterest

मगर गाय-भैंस की शारीरिक जरूरतें अलग होती हैं. भैंस को गर्मी ज़्यादा लगती है, गाय ज्यादा गर्मी झेल लेती है

Credit: pinterest

भैंस को भूख ज्यादा लगती है और इसकी खुराक भी गाय के मुकाबले ज्यादा होती है

Credit: pinterest

बस इस बात का ध्यान रखें कि कोई गाय या भैंस लड़ाकू प्रवृत्ति की है तो उसे दूसरे जानवर की पहुंच से दूर बांधें

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest