4 से 5 लीटर तक दूध देती है ये बकरी, होगी डबल कमाई

22 November 2024

Pic Credit: pexels

बकरी पालन के काम में बहुत ज्यादा लागत की जरूरत नहीं पड़ती

Credit: pexels

ऊपर से इस काम में पशुपालक की कमाई भी दोतरफा होती है

Credit: pexels

इसलिए हम आपको ज्यादा मुनाफे के लिए एक बढ़िया नस्ल की बकरी बता रहे हैं

Credit: pexels

इस नस्ल की बकरी का नाम है बीटल, जो पंजाब की प्रसिद्ध नस्ल है

Credit: pexels

इसीलिए इस बकरी को कई जगह अमृतसरी बकरी के नाम से भी जाना जाता है

Credit: pexels

बीटल नस्ल की बकरी एक दिन में 5 लीटर तक दूध दे देती है

Credit: pexels

इस नस्ल की बकरी की कीमत पहली ब्यांत में ही 25 हजार रुपये होती है

Credit: pexels

खास बात है कि बीटल बकरी डेढ़ साल में करीब दो बच्चों को जन्म देती है

Credit: pexels

वहीं बीटल बकरों का मांस भी स्वादिष्ट होता है और पोषण भी भरपूर होता है

Credit: pexels

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है