इस नस्ल की बकरी को कहते हैं गरीब की गाय, इतना देती है दूध

06 July 2024

Pic Credit: Pinterest

पशुओं को पालने में सबसे कम खर्चीला बकरी पालन ही होता है

Credit: Pinterest

बकरी ना तो रहने के लिए ज्यादा जगह लेती है और ना ही खाने का खर्चा होता है

Credit: Pinterest

बकरियों की कुछ नस्लें ऐसी भी हैं जो अच्छी मात्रा में दूध देती हैं

Credit: Pinterest

इसलिए आज हम आपको एक ऐसी बकरी के बारे में बता रहे हैं जो गरीबों की गाय कहलाती है

Credit: Pinterest

हम बात कर रहे हैं बीटल नस्ल की बकरी की जो पंजाब और हरियाणा में पाई जाती है

Credit: Pinterest

बीटल नस्ल की बकरी को मुख्य रूप से मांस और डेयरी के लिए पाला जाता है

Credit: Pinterest

इसके नर बकरे का वजन 50-60 किलो और मादा बकरी का वजन 35-40 किलो होता है

Credit: Pinterest

बीटल नस्ल की बकरी रोजाना औसतन 2.0-2.25 किलो दूध देती है

Credit: Pinterest

वहीं एक ब्यांत में बीटल बकरी 150-190 किलो तक दूध दे देती है

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है