बैलों की मृत्यु पर गंगा में अस्थी विसर्जन, मृत्युभोज भी होगा

26 December 2023

Pic Credit: kisantak

बैलों को किसानों का हाथ-पांव कहा जाता है

Credit: pinterest

किसान और बैलों के कई किस्से-कहानियां भी लिखी गई हैं

Credit: pinterest

खेतों की जुताई से लेकर माल की ढुलाई तक बैलों से की जाती रही है

Credit: pinterest

आज बैलों की जगह टैक्ट्रर और अन्य मशीनों ने ले लिया है

Credit: pinterest

लेकिन बैलों और किसानों के बीच के रिश्ते का एक बड़ा मध्य प्रदेश में देखने को मिला है

Credit: pinterest

मंदसौर के भानपुरा क्षेत्र में दो दिन के भीतर दो बैलों की मौत हो गई

Credit: kisantak

किसान भवानी सिंह और उल्फत सिंह ने बैलों की मौत पर उनका क्रियाकर्म किया है

Credit: pinterest

किसान ने बताया हमारे यहां पूर्वजों की अस्थियां हरिपदी गंगा में विसर्जित करते हैं, बैलों का भी किया अस्थि विसर्जन

Credit: pinterest

अपने तीर्थपुरोहित पं. उमेश पाठक के माध्यम से वह बैलों का श्राद्धकर्म भी करा रहे हैं

Credit: pinterest

आज 26 दिसंबर को 13 दिन बाद मृत्युभोज भी कराया जा रहा है

Credit: pinterest

(Input- आकाश चौहान, मंदसौर)