कहीं आपकी बकरियां हीट स्ट्रेस में तो नहीं? इन लक्षणों से पहचानें

3 June 2024

Pic Credit: pinterest

गर्मी इतनी पड़ रही है कि पशुओं की भी हालत खराब हो रही है

Credit: pinterest

भीषण गर्मी में बकरियां भी हीट स्ट्रेस का शिकार हो सकती हैं

Credit: pinterest

हीट स्ट्रेस के कारण बकरियां कुछ लक्षण दिखाती हैं

Credit: pinterest

सीआईआरजी के डायरेक्टर मनीष कुमार चेटली ने इसको लेकर जानकारी दी है

Credit: pinterest

चेटली के मुताबिक गर्भधारण और दूध देने के वक्त आमतौर पर बकरी स्ट्रेस में होती है

Credit: pinterest

बकरियों के अलावा बकरे भी हीट स्ट्रेस का शिकार हो सकते हैं

Credit: pinterest

हीट स्ट्रेस में बकरे और बकरियां चारा ठीक से नहीं खाते

Credit: pinterest

बकरियों का दूध कम हो जाता है और वजन सामान्य तरीके से नहीं बढ़ता

Credit: pinterest

इसके साथ ही हीट स्ट्रेस में बकरियों की सेहत गिरने लगती है और सामान्य व्यवहार नहीं करते  

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है