रबी की फसल कटने के बाद इन दिनों पशुओं को नया भूसा मिलने लगता है
Credit: Pinterest
लेकिन एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो नया भूसा खिलाते वक्त कुछ सावधानियां भी बरतनी चाहिए
Credit: Pinterest
दरअसल, नया भूसा एकदम से पशुओं के आहार में शामिल नहीं करना चाहिए
Credit: Pinterest
नये भूसे की मात्रा धीरे-धीरे सात से दस दिनों में जानवरों की खुराक में बढ़ानी चाहिए
Credit: Pinterest
पुराने भूसा को नये भूसे के साथ मिलाकर कुछ दिनों तक खिलाएं
Credit: Pinterest
शुरुआत में पुराने भूसा की मात्रा ज्यादा रखें और धीरे-धीरे नये भूसा की मात्रा बढ़ाएं
Credit: Pinterest
अगर चाहें तो नये भूसे को छान कर कुछ घंटे भिगो कर भी रख सकते हैं
Credit: Pinterest
नया भूसा खिलाते वक्त पशुओं को सेंधा नमक, हरड़, हींग भी खिला सकते हैं
Credit: Pinterest
जानवरों का पाचन बढ़ाने के लिए प्रोबायोटिक जैसे यीस्ट कल्चर आदि भी चटा सकते हैं
Credit: Pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है