नहीं बीमार पड़ेंगे पशु, बाड़े में बस इन बातों का रखें खयाल

30 April 2025

Pic Credit: pinterest

पशु का शेड साफ-सुथरा रखना पशुपालक के लिए बड़ा कठिन काम होता है

Credit: pinterest

लिहाजा पशुओं के बाड़े में साफ-सफाई को लेकर कुछ बातें जान लीजिए

Credit: pinterest

अगर बाड़े में पहले से कोई पशु बीमार है तो उसे फौरन दूसरे जानवरों से अलग बांधें

Credit: pinterest

ऐसी गर्मी में पशु के शेड में मच्छर-मक्खियों को खत्म करने के लिए स्प्रे भी करवाएं

Credit: pinterest

मच्छर-मक्खियों के लिए साइपिमैथिन, डेल्टामैविन या अवमिताज जैसे केमिकल सबसे असरदार हैं

Credit: pinterest

इसके अलावा शेड में चूना पाउडर का भी नियमित छिड़काव बहुत जरूरी है

Credit: pinterest

साथ ही बाड़े में गोबर और मूत्र की सही निकासी भी करना आवश्यक है

Credit: pinterest

इसके अलावा किसी भी बीमार गाय-भैंस का दूध खाने से पहले उबालना ना भूलें

Credit: pinterest

इस बात का भी ध्यान दें कि पशुओं के खाने वाली हौद की रोजाना सफाई हो

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है