आज के समय में बागवानी और खेती के तरीके तेजी से बदल रहे हैं. मिट्टी के विकल्प के रूप में कई नए माध्यम सामने आए हैं, जिनमें कोकोपीट का नाम सबसे ऊपर आता है. खासतौर पर किचन गार्डन, नर्सरी, गमलों में उगाए जाने वाले पौधों और हाइड्रोपोनिक खेती में कोकोपीट का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है. लेकिन सवाल यह है कि आखिर कोकोपीट है क्या और पौधों के लिए इसकी अहमियत क्यों मानी जाती है.