संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार रेणुका चौधरी जब ये पूछा गया कि बीजेपी प्रिविलेज मोशन ला रही है, तो उन्होंने बेहद अतरंगी जवाब दिया. रेणुका चौधरी ने इस सवाल के जवाब में बस भौं भौं की और वहां से चली गईं. बता दें कि प्रिविलेज मोशन या विशेषाधिकार प्रस्ताव एक संसदीय प्रक्रिया है, जिसका उपयोग किसी सांसद या सदस्य द्वारा किया जाता है. जब उसे लगता है कि मंत्री या किसी अन्य सदस्य ने सदन के विशेषाधिकारों का उल्लंघन किया है. इस प्रस्ताव का उद्देश्य सदन की गरिमा और सदस्यों के अधिकारों की रक्षा करना है और यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 105 और 194 के तहत आता है.